scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने एलन मस्क से की मुलाकात, अरबपति कारोबारी के तीन बच्चे भी रहे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज ऐतिहासिक मुलाकात होगी. इससे पहले टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए एलन मस्क अपने 3 बच्चों के साथ पहुंचे.

Advertisement
X
एलन मस्क से मिले पीएम मोदी
एलन मस्क से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज ऐतिहासिक मुलाकात होगी. इससे पहले ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस में टेक अरबपति एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की.प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए एलन मस्क अपने 3 बच्चों- एक्स, स्ट्राइडर और एज़्योर के साथ पहुंचे. 

इस हाई-प्रोफाइल बैठक में इनोवेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन और भारत में टेस्ला के विस्तार योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जिसमें एलन मस्क के बच्चे गंभीरता से बैठे नजर आए, जबकि उनके पिता प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा में व्यस्त थे. एलन मस्क का छोटा बेटा X अपनी चंचलता के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरता है. वहीं, स्ट्राइडर और एज्योर ने शांत और गंभीर रूप से बैठे दिखे. 
 

ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. इस मीटिंग के लिए वाल्ट्ज वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे. इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी शामिल हुए. इस अहम मीटिंग के बाद पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement

ब्लेयर हाउस पहुंचे एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग की कई तस्वीरें सामने आई हैं. एलन मस्क का अपने तीन बच्चों को साथ लेकर जाना भी कई मायनों में अहम माना जा रहा है. मीटिंग के दौरान एलन मस्क ने पीएम मोदी को एक उपहार भी दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की सफल यात्रा के बाद गुरुवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे. पीएम मोदी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी कैबिनेट के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा डिनर आयोजित होगा. दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. 

Advertisement
Advertisement