scorecardresearch
 

एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का नाम होने का दावा करने वाली पोस्ट एलन मस्क ने की डिलीट, क्या दोनों में हो गई सुलह?

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें मस्क से बात करने में विशेष रूप से कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्होंने दावा किया कि मस्क अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में यह भी दावा किया था कि अगर वह नहीं होते तो डोनाल्ड ट्रंप चुनाव नहीं जीत पाते और रिपब्लिकन पार्टी के सिर्फ 50 से 60 सदस्य सीनेट में होते.

Advertisement
X
एलन मस्क ने जेफरी एपस्टीन की फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम होने का दावा करने वाली पोस्ट हटाई. (AP Photo)
एलन मस्क ने जेफरी एपस्टीन की फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम होने का दावा करने वाली पोस्ट हटाई. (AP Photo)

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अपना वह X पोस्ट डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन (10 अगस्त, 2019 को मौत हो गई थी) के मामले से संबंधित फाइलों में था. मस्क का यह कदम ट्रंप के साथ संभावित समझौते का संकेत देता है, क्योंकि कुछ दिन पहले दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक हुई थी. पिछले महीने, अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से इस्तीफा दे दिया था. 'बिग ब्यूटीफुल बिल' (स्पेंडिंग बिल) और टैक्स कट को लेकर ट्रंप के साथ उनका टकराव चल रहा है.

मस्क ने गुरुवार को ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनका नाम सीलबंद एपस्टीन फाइलों में था. उन्होंने आरोप लगाया कि यही वास्तविक कारण था कि इन फाइलों को कभी जारी नहीं किया गया. उन्होंने अब डिलीट हो चुकी X पोस्ट में कहा, 'अब समय आ गया है कि बहुत बड़ा बम गिराया जाए. डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. यही असली कारण है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है. आपका दिन शुभ हो, डीजेटी!' इसके बाद मस्क ने एक दूसरी पोस्ट डाली, जिसे भी उन्होंने डिलीट कर दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'इस पोस्ट (ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में होने वाले पोस्ट) को भविष्य के लिए सेव कर लें. सच्चाई सामने आ जाएगी.'

यह भी पढ़ें: ट्रंप-मस्क की महाटक्कर: EV, NASA पर घमासान, क्या मस्क बनाएंगे नई अमेरिकी पार्टी?

Advertisement

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें मस्क से बात करने में विशेष रूप से कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्होंने दावा किया कि मस्क अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. पिछले वर्ष रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के दोहरे प्रयास के बाद मस्क ने उनके प्रेसिडेंशियल कैम्पेन की फंडिंग की थी. एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में यह भी दावा किया था कि अगर वह नहीं होते तो डोनाल्ड ट्रंप चुनाव नहीं जीत पाते और रिपब्लिकन पार्टी के सिर्फ 50 से 60 सदस्य सीनेट में होते. उन्होंने ट्रंप को एहसान फरामोश भी बताया था. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने ईवी मैंडेट में कटौती का ऐलान किया है, इसलिए ट्रंप उनके खिलाफ हो गए हैं, क्योंकि इस फैसले का सीधा प्रभाव उनकी कंपनी टेस्ला पर पड़ेगा.

Elon Musk

एपस्टीन फाइल्स क्या है?

एपस्टीन फाइल्स- सेक्स ट्रैफिकिंग गिरोह से संबंधित अदालती दस्तावेजों, गवाही और सीलबंद रिकॉर्ड का संग्रह है. ये फाइल्स लंबे समय से अटकलों का विषय रही हैं, जबकि कई प्रमुख नाम सामने आए हैं, जिन पर इस मामले में संलिप्तता के आरोप लगे हैं. वहीं कई अन्य बड़े नाम अदालती आदेशों के पीछे छिपे हुए हैं. ट्रंप के एपस्टीन से कथित संबंधों के बारे में मस्क की हालिया टिप्पणियों ने कॉन्सपिरेसी थ्योरी को फिर से हवा दे दी है. कई लोगों का मानना ​​है कि प्रशासन अब भी मामले से जुड़ी संवेदनशील और संभावित रूप से आपत्तिजनक फाइलों को रोके हुए है. इस साल फरवरी में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस से दस्तावेजों को जारी करने को बढ़ावा देकर आग में घी डालने का काम किया. हालांकि, उस समय जो कुछ भी सार्वजनिक किया गया था, वह अदालती मामलों, सार्वजनिक रिकॉर्ड, मुकदमों और सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम (FOIA) के अनुरोधों के माध्यम से पहले से ही वर्षों से उपलब्ध था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वो चाहें तो आ सकते हैं...', ट्रंप के साथ विवाद के बीच रूस ने दिया मस्क को ये 'बंपर ऑफर'

इस बीच, एलन मस्क की गिस्लेन मैक्सवेल के साथ 2014 की एक तस्वीर फिर से ऑनलाइन सामने आई. मैक्सवेल, जो एपस्टीन की लंबे समय से सहयोगी और पूर्व प्रेमिका थी, को 2021 में कम उम्र की लड़कियों की तस्करी में मदद करने के लिए दोषी ठहराया गया था. हॉलीवुड पार्टी में ली गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, हालांकि मस्क ने पहले इस बातचीत को महज एक फोटोबॉम्ब बताकर खारिज कर दिया था. 2018 में, एपस्टीन ने कथित तौर पर न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर से कहा था कि उन्होंने एलन मस्क को सलाह दी थी, लेकिन मस्क ने इस दावे का दृढ़ता से खंडन किया और जोर देकर कहा कि उनका एपस्टीन के साथ कोई पेशेवर या व्यक्तिगत संबंध नहीं है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement