मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने प्रधानमंत्री इब्राहिम महलाब और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा शनिवार को मंजूर कर लिया. राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने शनिवार सुबह बैठक की और राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपने का फैसला किया.
राष्ट्रपति ने नए मंत्रिमंडल के गठन तक महलाब के मंत्रिमंडल को कथित तौर पर कामकाज जारी रखने का आदेश दिया है. बीते कुछ सप्ताह में महलाब के मंत्रिमंडल को कई चुनौतियां झेलनी पड़ी हैं. पिछले सप्ताह कृषि मंत्री सलाह हेलाल को इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा था. भ्रष्टाचार के आरोपों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
महलाब मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत जांच हो सकती है. कृषि मंत्री के इस्तीफे के बाद मीडिया में खबरें आई थीं कि अन्य मंत्रियों को भी हटाया जा सकता है. हालांकि अधिकारियों ने जोर देते हुए कहा था कि भविष्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना नहीं है.
-इनपुट IANS