अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के पूर्व ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन ने रूस की एक वेबसाइट में नौकरी तलाश ली है. अमेरिका में जासूसी के आरोप में वांछित स्नोडेन को रूस में अस्थायी तौर पर रहने की इजाजत दी गई है.
उसके वकील के हवाले से गार्डियन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सरकारी समाचार एजेंसी रिया के मुताबिक, स्नोडेन के वकील एनाटोली कुचेरेना ने कहा कि एडवर्ड नवंबर से अपना काम शुरू करेंगे. वे रूस की एक बड़ी साइट के लिए काम करेंगे. सुरक्षा कारणों से उन्होंने इस साइट का नाम नहीं बताया है.
अमेरिका की दुनिया भर के लोगों के टेलीफोन और इंटरनेट संदेशों की गुप्त निगरानी का खुलासा करने के कारण स्नोडेन को भागकर पहले हॉंगकॉंग और उसके बाद रूस जाना पड़ा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के प्रत्यर्पण प्रस्ताव को ठुकरा दिया और स्नोडेन को शरण दे दी.