scorecardresearch
 

दिसंबर में खतरनाक रूप ले लेगी इबोला महामारी, हजारों जानें जाएंगी

पश्चिमी अफ्रीका में पहले से ही कहर बरपा रही इबोला महामारी मध्य दिसंबर तक विस्फोटक रूप धारण कर सकती है और तत्काल कार्रवाई न किए जाने पर इससे हजारों लोगों की जान जा सकती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिमी अफ्रीका में पहले से ही कहर बरपा रही इबोला महामारी मध्य दिसंबर तक विस्फोटक रूप धारण कर सकती है और तत्काल कार्रवाई न किए जाने पर इससे हजारों लोगों की जान जा सकती है. येल यूनिवर्सिटी के स्कूल्स ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड मेडिसिन के सात वैज्ञानिकों तथा स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्रालय की एक टीम ने लाइबेरिया में वायरस से होने वाली इस बीमारी का एक मैथेमेटिकल ट्रांसमिशन मॉडल विकसित किया और लाइबेरिया के पहले से ही काफी प्रभावित अधिक जनसंख्या वाले मांटसेराडो क्षेत्र पर इसे लागू किया.

शोधकर्ताओं ने पूर्वानुमान में इबोला के हजारों मामले पाए-और आशंका जताई कि यदि महामारी अपनी वर्तमान गति से जारी रही तो 15 दिसंबर तक और बहुत सी मौतों की आशंका है.

स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विज्ञान के प्रोफेसर और पत्र के वरिष्ठ लेखक अलीसन गलवानी ने कहा, ‘हमारे पूर्वानुमान से यह रेखांकित होता है कि धीरे-धीरे इस पर नियंत्रण की संभावना क्षीण हो रही है.’ गलवानी और उनके सहकर्मियों द्वारा विकसित मॉडल में अनुमान लगाया गया है कि ज्ञात और अज्ञात कुल 1,70,996 मामले हो सकते हैं जो 13.8 लाख आबादी का 12 फीसदी है. 15 दिसंबर तक अकेले मांस्टेराडो में ही 90,122 मौतें हो सकती हैं. अध्ययन करने वालों का अनुमान है कि उस समय तक 42,669 मामलों और 27,175 मौतों की रिपोर्ट होगी.

मॉडल में कहा गया है कि यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय 31 अक्टूबर से तत्काल नियंत्रण कदम उठाना शुरू कर दे तो बीमारी के 97,940 मामलों को टाला जा सकता है.

Advertisement

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement