scorecardresearch
 

इबोला के 6263 मामले, 2917 की मौत

पश्चिम अफ्रीका में इबोला से करीब 6,300 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से लगभग आधे लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
Ebola
Ebola

पश्चिम अफ्रीका में इबोला से करीब 6,300 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से लगभग आधे लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है.

आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम अफ्रीका के पांच देशों में कुल 6,263 लोग इबोला के संक्रमण का शिकार हो चुके है. इनमें 2,917 की मौत हो चुकी है. WHO के 21 सितंबर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गिनी में इबोला से 1,022 लोग संक्रमित हुए जिनमें 635 मारे गए. यहां पिछले साल संक्रमण फैलना शुरू हुआ था.

लाइबेरिया में 3,280 लोगों को इबोला संक्रमण हुआ और इनमें से 1677 की मौत हो गई. सियेरा लियोन में इबोला के संक्रमण से 1940 लोग प्रभावित हुए और इनमें से 593 मारे गए. नाइजीरिया में 21 सितंबर तक इबोला के संक्रमण के 20 मामले दर्ज किए गए जिनमें 8 की मौत हो गई. सेनेगल में इबोला के सिर्फ एक मामले की पुष्टि हुई है. गिनी का एक छात्र 21 अगस्त को सीमा पार कर इस देश में आ गया था.

Advertisement
Advertisement