scorecardresearch
 

पाकिस्तान को है हकीमुल्ला मेहसूद को मारने के लिए किए गए ड्रोन हमले पर ऐतराज

खूंखार तालिबानी आतंकी हकीमुल्ला मेहसूद को मारने के लिए किए गए ड्रोन हमले पर पाकिस्तान और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर नाराजगी जताई है.

Advertisement
X
नवाज शरीफ
नवाज शरीफ

खूंखार तालिबानी आतंकी हकीमुल्ला मेहसूद को मारने के लिए किए गए ड्रोन हमले पर पाकिस्तान और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर नाराजगी जताई है.

शरीफ ने कहा कि इस हमले ने आतंकियों से बातचीत की पाकिस्तान सरकार की कोशिशों को 'गंभीर नुकसान' पहुंचाया है. शरीफ ने सोमवार शाम इस्लामाबाद में एक विशेष बैठक में तालिबान के साथ हुए हालिया संपर्क का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार और आंतकियों के बीच की दूरी कम हो रही थी और दोनों ओर से संचार शुरू हुआ था.

'कोई शांति प्रक्रिया को नुकसान न पहुंचाए'
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, 'इन हालात में हुए इस ड्रोन हमले से सरकार की शांति वार्ता प्रक्रिया को गहरी चोट पहुंची है. लेकिन हमें उम्मीद है कि इस शांति प्रक्रिया को हम वापस पटरी पर ले आएंगे.' शरीफ ने यहां अमेरिका का नाम लिए बिना ही कहा कि पाकिस्तान किसी को भी शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने की अनुमति नहीं देगा,

नवाज शरीफ ने यह भी कहा कि अगर शांति प्रक्रिया का समर्थन नहीं किया जा सकता, तो कम से कम इसे नुकसान तो नहीं पहुंचाना चाहिए.

Advertisement

ड्रोन हमलों को संप्रभुता हनन से जोड़ता है पाक
इससे पहले हकीमुल्ला महसूद के मारे जाने के बाद पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अमेरिकी ड्रोन हमले पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन हैं और पाकिस्तान विदेशी शक्तियों को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति तय करने की इजाजत नहीं देगा.

गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री 'अत्यंत सफल' अमेरिका यात्रा से लौटे हैं.

अमेरिका ने माना, पाकिस्तान से है तनाव
ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने सोमवार को कहा, 'हमारे संबंधों में तनाव बरकरार है फिर भी हम उनके साथ काम कर रहे हैं क्योंकि हमारे बीच सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित कई अहम साझा द्विपक्षीय हित हैं.'

अमेरिका ने तहरीक ए तालिबान नेता मेहसूद की मौत की न तो पुष्टि की और न ही इससे इंकार किया. अमेरिका ने उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था और एफबीआई उसे दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक मानता रहा है.

Advertisement
Advertisement