scorecardresearch
 

राहगीर को टक्कर मारकर हार्ट अटैक से मर गया ड्राइवर

यूएई के शहर शारजाह में एक अजीबोगरीब हादसा हुआ. एक कार चालक की मौत हो गई और वह भी जब उसने एक राहगीर को टक्कर मारी.

Advertisement
X

यूएई के शहर शारजाह में एक अजीबोगरीब हादसा हुआ. एक कार चालक की मौत हो गई और वह भी जब उसने एक राहगीर को टक्कर मारी.

दरअसल हुआ यूं कि भारतीय मूल का एक नागरिक कार चला रहा था और बुधवार की दोपहर सवा बारह बजे वह इंडस्ट्रियल एरिया नंबर 6 के पास से गुजर रहा था. तभी अचानक एक राहगीर सड़क पार करता हुआ उसके सामने आ गया. दुबई के समाचार पत्र गल्फ न्यूज ने यह खबर दी है.

उस 47 वर्षीय भारतीय ने जोर से ब्रेक तो लगाया, लेकिन उसे लगा कि राहगीर को उसकी कार ने टक्कर मार दी. इस घटना से वह इतना घबरा गया कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और वह ड्राइवर की सीट पर दम तोड़ गया. राहगीर को इस घटना में मामूली चोट ही आई है और वह स्वस्थ है.

Advertisement
Advertisement