scorecardresearch
 

पेनकिलर का सेवन हार्ट अटैक को दावत

सामान्य दर्द निवारक दवाओं की हाई डोज का लंबे समय तक सेवन दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ा देता है. इन दवाओं का सेवन कर रहे 350,000 से भी ज्‍यादा मरीजों पर किए गए एक अध्‍ययन में पाया गया कि उनमें हार्ट अटैक का खतरा 40 फीसदी ज्‍यादा है.

Advertisement
X
Painkiller
Painkiller

सामान्य दर्द निवारक दवाओं की हाई डोज का लंबे समय तक सेवन दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ा देता है. इन दवाओं का सेवन कर रहे 350,000 से भी ज्‍यादा मरीजों पर किए गए एक अध्‍ययन में पाया गया कि उनमें हार्ट अटैक का खतरा 40 फीसदी ज्‍यादा है.

अध्‍ययन के मुताबिक इब्रुप्रोफेन जैसे पेनकिलर्स का इस्‍तेमाल विओक्स दवा की तरह खतरनाक हो सकता है, जिसे एक दशक पहले ही दुनियाभर में प्रतिबंधित किया जा चुका है. रिसर्च में पाया गया था कि विओक्‍स के सेवन से हार्ट अटैक का जोखिम दोगुना हो जाता है.

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए इस अध्‍ययन में कहा गया है कि नॉन स्टेरॉयड एंटी इनफ्लेमेटरी ड्रग (एनएसएआइडीएस) श्रेणी की दर्द निवारक दवाओं की हाई डोज दिल के दौरे, स्ट्रोक और ह्रदय रोगों का जोखिम तीन गुना तक बढ़ा देती है. गठिया के मरीजों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है. दर्द से निजात पाने के लिए लोग नियमित तौर से पेनकिलर्स का इस्तेमाल करते हैं. ये सभी दर्द निवारक दवाएं हाई डोज की होती हैं.

डॉक्‍टर गठिया के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा कम करने के लिए धूम्रपान ना करने, पौष्टिक आहार लेने और नियमित रूप से ब्‍लड प्रेशर की जांच करवाने की सलाह देते हैं.

Advertisement
Advertisement