क्रीमिया को रूस में शामिल करने के फैसले के बाद रूस के खिलाफ शुरू किए गए एक प्रचार अभियान में यूक्रेनी महिलाओं को रूसी पुरुषों के साथ सेक्स न करने की अपील की गई है. मीडिया की खबरों के मुताबिक इरिना रुबिस और उनके यूक्रेनी सहयोगी कार्यकर्ता टीशर्ट बेच रहे हैं, जिनपर लिखा हुआ है, ‘रूसियों के साथ सेक्स सबंध न बनाएं.’
इन टीशर्ट पर दोनों हथेलियों के सहारे योनि की आकृति बनाई गई है. समाचार एजेंसी एनबीसी न्यूज के मुताबिक एकोनोमिका कम्युनिकेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुबिस ने कहा कि इन टीशर्ट की बिक्री से जो कमाई हो रही है, उसे यूक्रेनी सेना को दिया जा रहा है.
रुबिस ने कहा कि किसी प्रचार अभियान में ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रणय का प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जाता रहा है. उन्होंने हालांकि कहा कि यह टीशर्ट पर छपा नारा प्रणय क्रिया के बारे में नहीं है, बल्कि इसका मकसद एक आक्रामक से अपने देश को बचाना है. टीशर्ट फेसबुक के जरिए करीब 1,400 रुपये में बेची जा रही है.