scorecardresearch
 

राष्ट्रपति बनने से 2 दिन पहले ट्रंप ने मीडिया को फटकारा

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- एनबीसी न्यूज की खबर पूरी तरह से पक्षपाती थी कि फोर्ड, जीएम लोकहीड और अन्य कंपनियां देश से बाहर गए रोजगारों को वापस लेकर आई है और इसमें ट्रंप का कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें ट्विटर का इस्तेमाल करना पसंद नहीं है, लेकिन वह राष्ट्रपति के रूप में इसका इस्तेमाल करते रहेंगे. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि इसी से वह बेईमान मीडिया को जवाब दे सकते हैं.

ट्रंप ने 'फॉक्स न्यूज' से कहा, 'मुझे ट्वीट करना पसंद नहीं है. मेरे पास करने के लिए और भी कई चीजें हैं. लेकिन मैं ट्विटर के जरिए ही बेईमान प्रेस एवं मीडिया का सामना कर सकता हूं.'

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से दो दिन पूर्व मीडिया को फटकार लगाते हुए कई ट्वीट भी किए. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'एनबीसी न्यूज की खबर पूरी तरह से पक्षपाती थी कि फोर्ड, जीएम लोकहीड और अन्य कंपनियां देश से बाहर गए रोजगारों को वापस लेकर आई है और इसमें ट्रंप का कोई लेना-देना नहीं है. इन कंपनियों के शीर्ष सीईओ से वास्तविक तथ्य जुटाएं. ये नौकरियां मेरी वजह से वापस आई हैं.'

Advertisement

गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 से अधिक प्रतिनिधि शुक्रवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. इन्होंने ट्रंप द्वारा रिपबल्किन सासंद जॉन लुइस पर कटाक्ष करने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement