scorecardresearch
 

अमेरिका की सबसे खतरनाक जेल 'Alcatraz' जहां से भाग पाना था नामुमकिन! अब फिर से क्यों खुलवा रहे ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास के कुख्यात और खतरनाक जेल अल्काट्राज को दोबारा खोलने का आदेश दिया है. अल्काट्राज जेल दशकों से एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बना हुआ है. यह कभी खूंखार और क्रूर अपराधियों के रखने का केंद्र हुआ करता था जिसे दोबारा खोला जा रहा है.

Advertisement
X
ट्रंप ने अल्काट्राज जेल को फिर से खोलने का आदेश दिया है (Photo- Reuters)
ट्रंप ने अल्काट्राज जेल को फिर से खोलने का आदेश दिया है (Photo- Reuters)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज के पास एक द्वीप पर स्थित कुख्यात जेल, अल्काट्राज को दोबारा खोलने का आदेश दिया है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका लंबे समय से हिंसक और क्रूर आतंकियों से त्रस्त रहा है और अल्काट्राज को दोबारा खोलना कानून व्यवस्था और न्याय का प्रतीक होगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ पर एक मैसेज में इसकी जानकारी दी. अल्काट्राज दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में गिनी जाती है जिसे 1963 में बंद कर दिया गया था और अब यह एक पर्यटक स्थल के रूप में काम कर रही है. ट्रंप का कहना है कि अल्काट्राज में अमेरिका के सबसे खतरनाक और क्रूर अपराधी रखे जाएंगे.

क्या है अल्काट्राज जेल का इतिहास?

अल्काट्राज सैन फ्रांसिस्को के तट से दो किलोमीटर दूर एक द्वीप पर स्थित है. वर्तमान में यह सैन फ्रांसिस्को के सबसे लोकप्रिय स्थलों में गिना जाता है जहां हर साल 10 लाख लोग घूमने जाते हैं.

शुरुआत में अल्काट्राज एक द्वीप हुआ करता था. 1821 में स्पेन से आजादी की लड़ाई के बाद द्वीप पर मैक्सिको ने कब्जा कर लिया था. फिर 1848 में अमेरिका ने Guadalupe Hidalgo की संधि के तहत द्वीप पर अपना अधिकार जमा लिया.

Advertisement

तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति मिलियर्ड फिलमोर (Milliard Fillmore) ने द्वीप के रणनीतिक महत्व को समझा और इसे अमेरिकी नौसेना का अड्डा बना दिया. 1858 के आते-आते अमेरिका ने द्वीप पर सेना के लिए अल्काट्राज किला बना दिया. अमेरिका में गृहयुद्ध (1861-1865) के दौरान अपराधियों और आरोपियों को इस जेल में रखा जाता था.

गृहयुद्ध की समाप्ति के एक दशक बाद अमेरिकी नौसेना के किले को सैन्य जेल में तब्दील कर दिया गया. अमेरिकी पत्रिका Architectural Digest की मानें तो, 1900 के दौरान अल्काट्राज में 441 कैदियों को रखा गया था. 1912 में 600 सेल वाला जेल बनाया गया जिसमें एक मेस हॉल और अस्पताल भी था. 1930 में अल्काट्राज का कंट्रोल अमेरिकी प्रिजन ब्यूरो के पास चला गया.

उसके बाद से इस जेल में वैसे कैदियों को रखा जाने लगा जिन्हें हैंडल करना काफी मुश्किल होता था, जो काफी खूंखार होते थे और जिनके जेल की सलाखों से बाहर भाग जाने का डर होता था.

'Alcatraz Prison in American History' नामक किताब में लिखा गया है, 'जेल से भागने की कोशिशों को बिल्कुल कम रखने के लिए अल्काट्राज में चुप रहने का नियम बनाया गया था. कैदियों को अपने सेल, ब्लॉक या डाइनिंग हॉल में एक-दूसरे से बात करने की आजादी नहीं थी.'

सबसे सुरक्षित जेल माना जाता था अल्काट्राज

Advertisement

1934 के दौरान इस जेल को दुनिया का सबसे सुरक्षित जेल माना गया जहां से कैदियों के लिए भाग पाना लगभग असंभव था. जेल में हर कैदी का अपना सेल था जिससे वो किसी और से बात नहीं कर पाते थे. हर तीन कैदी पर एक गार्ड की तैनाती की जाती थी. 

अल्काट्राज जेल में कैद खतरनाक अपराधियों में से कई ने भागने की भी कोशिश की लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई वहां से जिंदा भाग नहीं पाया. भागने की कोशिश के दौरान 23 कैदी पकड़े गए, 6 कैदियों को गोली मार दी गई और दो की डूबने से मौत हो गई. 1962 में जेल से पांच खतरनाक अपराधी भाग गए जिन्हें लेकर अमेरिका का कहना है कि वो समुद्र में डूब गए.

लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि दो कैदी तो डूब गए लेकिन तीन वहां से तैरकर भागने में कामयाब हुए. इसी कहानी के आधार पर 1979 में एक फिल्म भी आई थी जिसका नाम था- Escape from Alcatraz.

1963 में अल्काट्राज जेल को बंद कर दिया गया था. जेल को बंद करने के पीछे इसके बजट को बताया गया. अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स की वेबसाइट के मुताबिक, अल्काट्राज को इसलिए बंद किया गया क्योंकि इसका खर्च किसी भी अन्य अमेरिकी जेल के खर्च से तीन गुना अधिक आ रहा था.

Advertisement

जेल के बंद होने के बाद 1972 में इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था लेकिन अब ट्रंप के आदेश के बाद अल्काट्राज जेल पर्यटकों के लिए बंद किया जा सकता है. अब इस जेल में फिर से खतरनाक कैदियों को रखा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement