scorecardresearch
 

ISIS के खिलाफ 30 दिन में तैयार होगी ट्रंप की सेना

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोलने की पूरी तैयारी कर ली है. ट्रंप ने रविवार को आईएसआईएस को हराने के लिए अमेरिकी सेना को 30 दिन के अंदर व्यापक रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोलने की पूरी तैयारी कर ली है. ट्रंप ने रविवार को आईएसआईएस को हराने के लिए अमेरिकी सेना को 30 दिन के अंदर व्यापक रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को इस कुख्यात आतंकी समूह के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए.

अपने शासकीय आदेश में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के सामने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के रूप में ही कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से एक मात्र खतरा नहीं है, लेकिन ये सबसे खतरनाक और आक्रामक है. ये अपना खुद का राष्ट्र स्थापित करने की भी कोशिश कर रहा है. जिसे आईएसआईएस 'खलीफा का अधिकार क्षेत्र' वाला होने का दावा करता है. लेकिन इसे किसी तरह से स्वीकार या इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसी कारण से मैं अपने प्रशासन को निर्देश दे रहा हूं कि वो आईएसआईएस की शिकस्त के लिए व्यापक योजना तैयार करें.

Advertisement
Advertisement