गुरुवार को हुई गर्मागर्म बहस के बाद डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क बस एक ही काम कर सकते हैं और वो है एक-दूसरे के बाल खींचना. गुरुवार को उनकी बहस सड़क पर होने वाली लड़ाइयों से कम नहीं थी जिसे देखकर कोई बच्चा भी शरमा जाए. एलन मस्क के साथ एक तुच्छ और बेहद ही बुरे तरीके से किए ब्रेकअप के साथ ट्रंप ने व्हाइट हाउस को एक सुंदर तमाशे की जगह में बदलने का काम किया है.
मस्क के लिए यह झटका है और यह उनका कर्मा है जिन्होंने एक ऐसे राष्ट्रपति को चुनाव जिताने में मदद की जिनका इतिहास खिलाने वाले हाथ को ही काटने का रहा है.
एक हफ्ते पहले मस्क ने ट्रंप प्रशासन से निकलने का फैसला किया था जिससे दोनों की दोस्ती खत्म होने का संकेत मिल गया था. लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि दोनों सार्वजनिक रूप से ऐसे एक्स की तरह लड़ेंगे जो बेडरूम के सीक्रेट्स को उगाजर करने के लिए तैयार हों.
दुर्भाग्य से, सभी रिश्तों की तरह आकार मायने रखता है, और दोनों का अहंकार बहुत बड़ा है. एक को अपना खुद का गुणगान करना पसंद है तो दूसरा खुद को तुर्रम खान समझता है.
ट्रंप और मस्क का सार्वजनिक ब्रेकअप एक फिल्मी कहानी की तरह है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आती है. 30 मई 2025 को, मस्क ने अचानक ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया. मस्क DoGE का नेतृत्व कर रहे थे, जो सरकारी विभागों की दक्षता को बढ़ाने के लिए बनाई गई टीम थी. इसके एक दिन बाद, मस्क एक भावुक विदाई के लिए ओवल ऑफिस में दिखाई दिए. इस दौरान मस्क की आंखें काली नजर आईं. ओवल ऑफिस की मुलाकात में दोनों भावुक दिखे और लगा कि शायद सुलह हो गई.
लेकिन 3 जून को मस्क ने एक नया हमला किया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को पोर्क से भरी आपदा बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मुझे खेद है, लेकिन मैं इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता.' उन्होंने बिल को निराशाजनक बताया.
अगले दिन उन्होंने एक्स पर अपने 2.2 करोड़ फॉलोअर्स से बिल को खत्म करने के लिए कहा, और ट्रंप के प्रमुख सहयोगियों को अनफॉलो कर दिया. लेकिन धोखा खाए हुए पूर्व प्रेमी के अंदर अभी और गुस्सा भरा था.
ट्रंप ने उड़ाया मस्क का मजाक
5 जून को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ ट्रंप की बैठक के दौरान लड़ाई और बढ़ गई. मस्क की आलोचना से आहत ट्रंप ने कहा, 'मैं एलन से बहुत निराश हूं. मैंने उनकी बहुत मदद की है.'
और फिर ट्रंप ने वही किया जो कि वो करते हैं... ओवस ऑफिस में मस्क की काली आंखों का मजाक उड़ाया. ट्रंप ने कहा, 'मैंने उनसे कहा था कि आपको थोड़ा मेकअप करके आना चाहिए था लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं.'
ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को बिग ब्यूटीफुल बिल यानी इलेक्ट्रॉनिक कारों की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने वाले बिल की जानकारी थी और वो सब्सिडी को खत्म करने से नाराज हैं. ट्रंप का इतना कहना था कि मस्क ने एक्स पर लिखा, 'झूठ, यह बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया और रात के अंधेरे में पारित कर दिया गया.'
इसके बाद, एहसानों को याद करने और एक-दूसरे के सीक्रेट्स खोलने का समय आया जो कि सबसे अच्छे दोस्तों के बीच होने वाले झगड़ों की बड़ी विशेषता है. मस्क ने लिखा, 'मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार गए होते.'
ट्रंप ने जवाब में ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'एलन समझ नहीं रहा थे. मैंने उन्हें जाने के लिए कहा, मैंने उनका ईवी मैंडेट छीन लिया... और वो पागल हो गए!'
इसके बाद ट्रंप ने मस्क के साथ किए कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करने की धमकी दी जिसके बाद मस्क ने बड़ा बम गिराया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइल्स में है. यही असली कारण है कि फाइल्स को सार्वजनिक नहीं किया गया है. आपका दिन शुभ हो!'
इसके बाद ट्रंप पर महाभियोग चलाने और उनकी जगह उप राष्ट्रपति जेडी वेंस को लाने की मांग करने वाली एक एक्स पोस्ट से सहमत होते हैं. पोस्ट में लिखा गया था, 'क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में मध्य वर्ग के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो?'
शुरू हुआ मीम फेस्ट, गिर गए टेस्ला के शेयर
जब दुनिया ने देखा कि दोनों लड़ रहे हैं और इस ड्रामे को मीम फेस्ट के साथ भुनाया तो टेस्ला के शेयर 14.3% गिर गए जिससे निवेशकों की 150 अरब डॉलर की संपत्ति एक झटके में खत्म हो गई. ट्रंप का साम्राज्य 8% गिरा, जिससे 10 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ.
इस कॉमेडी सर्कस में कई तरह की विडंबनाएं हैं. दुनिया के सबसे बेहतरीन डील-मेकर कहे जाने वाले व्यक्ति मस्क के साथ अपने गठबंधन को बचा नहीं पाए. और दुनिया के सबसे चालाक बिजनेसमैन ने एक ऐसे राष्ट्रपति में निवेश किया जो अब मस्क साम्राज्य को खत्म करने की धमकी दे रहा है.
ट्रंप एक दोषी अपराधी है जिसने बिजनेस के रिकॉर्ड में हेराफेरी की और एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे दिए. न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, मस्क को ड्रग्स की लत है. वो अपने स्पर्म दान करके बच्चों की एक फौज खड़ी करने जैसा विचार भी रखते हैं. पूर्व में दोनों ने गलतियां की और फिर पैसों के बल पर उसपर मिट्टी डलवा दी. लेकिन इस बार लड़ाई दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान और दुनिया के सबसे अमीर इंसान के बीच है.
ट्रंप और मस्क दोनों ही बेहद जटिल, अराजक और अप्रत्याशित इंसान हैं जो अहंकार के प्रतीक हैं. बुरे गुणों के इस संगम से एक ऐसा युद्ध होगा जो कि अमेरिका को हिलाकर रख देगा. हालांकि मस्क ने लड़ाई से पीछे हटने के संकेत दिए हैं, लेकिन ट्रंप की तरफ से ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा.
ट्रंप के समर्थकों ने पहले ही मस्क के कारोबार और उनके इतिहास की की जांच की मांग की है. वो चाहते हैं कि मस्क के इमिग्रेशन रिकॉर्ड की जांच की जाए, क्योंकि उनका आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था. आशंका है कि ट्रंप इस पर प्रतिक्रिया कर सकते हैं.
अब हम आशा कर सकते हैं कि अप्रत्याशित रहस्य खुलेंगे, खतरनाक चीजें होंगी...अमेरिका में यह ऐसा मौसम है जहां कभी भी कुछ भी सुनने को मिल सकता है. दोनों ही सार्वजनिक रूप से गंदे सीक्रेट्स उजागर करेंगे जिससे दुनिया के सामने उनका असली चेहरा होगा जो कि वो हैं- बिना किसी शर्म के सम्राट.