scorecardresearch
 

युद्ध, टैरिफ और वैश्विक खींचतान के बीच इस हफ्ते ट्रंप और शी जिनपिंग की होगी बातचीत

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने रविवार को सीबीएस के प्रोग्राम फेस द नेशन को बताया कि व्यापारिक विवादों को निपटाने के लिए ट्रंप और शी जिनपिंग की बातचीत जल्द होगी. इनमें महत्वपूर्ण खनिजों और चुनिंदा खनिजों को निर्यात करने की चीन की लिमिट पर असहमतियां भी शामिल हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

वैश्विक उथल-पुथल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इस हफ्ते बातचीत होने जा रही है. यह बातचीत फोन कॉल के जरिए होगी. व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है.

ट्रंप और जिनपिंग के बीच यह बातचीत ऐसे समय पर होगी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ कम करने की डील तोड़ने का चीन पर आरोप लगाया है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप और जिनपिंग की जल्द ही बातचीत होगी. वहीं, अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने रविवार को सीबीएस के प्रोग्राम फेस द नेशन को बताया कि व्यापारिक विवादों को निपटाने के लिए ट्रंप और शी जिनपिंग की बातचीत जल्द होगी. इनमें महत्वपूर्ण खनिजों और चुनिंदा खनिजों को निर्यात करने की चीन की लिमिट पर असहमतियां भी शामिल हैं.

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि ट्रंप चीन के राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे. वहीं, अमेरिका और चीन के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच चीन ने अमेरिका पर उनके व्यापार समझौते के उल्लंघन का हवाला दिया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने पिछले महीने जेनेवा में वार्ताओं के दौरान हुए समझौते को कमजोर किया है, जिसमें दोनों देशों ने एक-दूसरे से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ कम करने पर सहमति जताई थी.

Advertisement

बता दें कि अमेरिका ने चीन से आयातित वस्तुओं पर लगने वाले शुल्क को 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी कर दिया था. वहीं, चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए शुल्क को 125 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement