खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. वीडियो जारी कर पन्नू ने भारतीय राजनयिकों को धमकी दी. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब भारत सरकार का जवाब आया है. सरकार का कहना है कि उन्होंने यह मुद्दा कनाडा के सामने उठाया है.
बता दें कि वीडियो में पन्नू अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है. उसका दावा है कि यह वीडियो 5 जुलाई को शूट किया गया है. आतंकी पन्नू इस वीडियो में भारत विरोधी बयानबाजी करते हुए कह रहा है कि वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने खड़ा है और एक दिन यहां खालिस्तान का झंडा लहराएगा.
कनाडा के सामने लगातार उठाया जा रहा है मुद्दा
उसका यह वीडियो ऐसे समय आया है, जब सोशल मीडिया पर पन्नू की मौत का दावा किया जा रहा था. वीडियो सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि उन्हें वीडियो के बारे में जानकारी है. कनाडा के अधिकारियों के सामने इन धमकियों और तथाकथित जनमत संग्रह के मामले लगातार उठाए जा रहे हैं.
UN के बाहर शूट करने से महत्व नहीं बढ़ जाता
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पन्नू पर तंज कसते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर वीडियो शूट करने से वीडियो का महत्व नहीं बढ़ जाता. उन्होंने आगे कहा कि बात सिर्फ कनाडा तक सीमित नहीं है, दुनिया के किसी भी कोने में अगर ऐसी गतिविधियां सामने आती हैं तो इसे उस देश के अधिकारियों के सामने उठाया जाएगा.
वीडियो में कही जनमत संग्रह की बात
वीडियो में पन्नू कनाडा में 'खालिस्तान जनमत संग्रह' की बात करता दिखाई दे रहा है. वह इस वीडियो में अमेरिका, कनाडा और दूसरे देशों में काम कर रहे भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने की बात भी कहता है. वह उन्हें पिछले महीने हुई खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के लिए भी दोषी ठहराता है.
अंडरग्राउंड हो गया था गुरपतवंत सिंह
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि SFJ के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत हो गई है. कुछ लोग दावा कर रहे थे कि अमेरिका में सड़क हादसे में पन्नू की मौत हो गई. तो वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि पन्नू की मौत की खबर महज अफवाह है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान, कनाडा और ब्रिटेन में तीन खालिस्तानी आतंकियों की हत्या या संदिग्ध मौत हुई थी. इसके बाद से खौफ में आकर गुरपतवंत सिंह पन्नू अंडरग्राउंड हो गया था.