अमेरिका में डिज्नीलैंड में स्थानीय वर्कर्स को निकाले जाने और विदेशी नागरिकों को नौकरी पर रखने से गहमागहमी बढ़ती जा रही है. थीम पार्क डिज्नी ने बीते साल अक्तूबर में 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इनकी जगह पर H-1B वीजा पर भारत समेत दूसरे देशों के लोगों को एक फर्म के जरिए नौकरी पर रख लिया गया.
नौकरी से निकाले जाने के बाद बेरोजगार घूम रहे डिज्नी के एक कर्मचारी ने कुछ महीनों पहले खुलासा किया था कि उसने और दूसरे लोगों ने ही उन सभी को ट्रेनिंग दी थी, जो आज उनकी जगह पर नौकरी कर रहे हैं.
उसने कहा, 'हमे भरोसा नहीं है कि ये वही लोग हैं और आज हमारी नौकरी छीनकर हमारी डेस्क पर बैठे हैं.'
बता दें कि स्किल्ड वर्कर्स की तलाश पूरी करने के लिए ही अमेरिका ने H-1B वीजा प्रोग्राम की शुरुआत की, ताकि कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जा सके. सालाना करीब 65000 H-1B वीजा पर मुहर लग रही है. इसके लिए हर साल अप्रैल में एप्लीकेशन शुरू होते हैं.