scorecardresearch
 

टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पीठ के बल पलटा डेल्टा एयरलाइंस का विमान, 15 यात्री घायल

दुर्घटनाग्रस्त विमान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें विमान पलटा हुआ दिखाई पड़ रहा है और इमरजेंसी सर्विस की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं. रनवे के चारों ओर बर्फ दिखाई पड़ रहा है. यह 15 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल था. 

Advertisement
X
टोरंटो के पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. (Reuters Photo)
टोरंटो के पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. (Reuters Photo)

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस के विमान की क्रैश लैंडिंग हुई, जिसमें 15 यात्री घायल हो गए. सीबीसी टीवी ने बताया कि विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था और लैंडिंग के समय रनवे पर पलट गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ ने पुष्टि की कि इस हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं. 

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस घटना को लेकर X पर एक पोस्ट में लिखा, 'हम मिनियापोलिस से आने वाले डेल्टा एयरलाइंस के विमान से जुड़ी एक घटना से अवगत हैं, और आपातकालीन टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. सभी यात्रियों और चालक दल का ध्यान रखा जा रहा है.' पील रीजनल पुलिस के कांस्टेबल सारा पैटन ने दुर्घटना के संबंध में अधिक विवरण देते हुए कहा, 'एक विमान दुर्घटना हुई है. मेरी जानकारी के मुताबिक अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें प्लेन से बाहर निकाल लिया गया है.'

Delta Airlines Plane Crash Landind 2nd

दुर्घटनाग्रस्त विमान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें विमान पलटा हुआ दिखाई पड़ रहा है और इमरजेंसी सर्विस की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं. रनवे के चारों ओर बर्फ दिखाई पड़ रहा है. इस घटना के कारण टोरंटो पियर्सन हवाई अड्डे पर आने और यहां से उड़ान भरने वाली 40 से अधिक उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ा. प्जानकारी के मुताबिक फ्लैप एक्ट्यूएटर में खराबी के कारण विमान अचानक पलट गया. 

Advertisement

Delta Airlines Plane Crash Landind

पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है. यह विमान मित्सुबिशी CRJ900 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर N932XJ है. यह 15 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल था. डेल्टा एयरलाइंस की ओर से एक बयान में कहा गया कि विमान ने किन परिस्थितियों में क्रैश लैंडिंग की, इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement