scorecardresearch
 

पाक धार्मिक स्‍थलों की यात्रा पर गए हिंदुओं का जबर्दस्‍त स्‍वागत

पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर गए भारतीय हिंदुओं का वहां जबर्दस्त स्वागत किया जा रहा है. पाकिस्तानी वेबसाइट ट्रिब्यून. कॉम ने यह खबर दी है. उसके मुताबिक पाकिस्तान के धार्मिक स्थानों की यात्रा पर गए भारतीय इस स्वागत से बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
पाक में धार्मिक यात्रा पर पहुंचे हिंदू. (फोटो साभार पाक वेबसाइट ट्रिब्यून. कॉम)
पाक में धार्मिक यात्रा पर पहुंचे हिंदू. (फोटो साभार पाक वेबसाइट ट्रिब्यून. कॉम)

पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर गए भारतीय हिंदुओं का वहां जबर्दस्त स्वागत किया जा रहा है. पाकिस्तानी वेबसाइट ट्रिब्यून. कॉम ने यह खबर दी है. उसके मुताबिक पाकिस्तान के धार्मिक स्थानों की यात्रा पर गए भारतीय इस स्वागत से बेहद खुश हैं.

ध्यान रहे कि 158 भारतीय हिंदुओं का एक जत्था पाकिस्तान के धार्मिक स्‍थलों पर यात्रा के लिए गया है. वाघा बॉर्डर से लाहौर आए इन यात्रियों का सरकार की ओर से पूरा सत्कार किया गया. वे वहां के गुरुद्वारा डेरा साहिब में ठहरे. आज वह पाकिस्तान के सबसे हिंदू महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल कटासराज पहुंचे हैं, जहां उनका जबर्दस्त स्वागत हुआ. यह चकवाल जिले के कटास गांव में है. यहां सात प्राचीन मंदिर हैं.

वेबसाइट के मुताबिक वहां के मंदिरों को शिवरात्रि पर बड़े अच्छे से सजाया गया है. वहां न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों से आए हिंदू भी जमा हुए हैं. पाकिस्तान के हिंदू मंदिरों की देखभाल का काम इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के हाथों में है.

भारतीय यात्रियों के नेता आरपी भारद्वाज ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच शांति, सहनशीलता और समृद्धि का संदेश लेकर आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के लोगों के मिलने-जुलने से दोस्ती और बढ़ेगी. एक अन्य भारतीय यात्री मंजना सारंडा ने कहा कि हम भगवान को इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें शिवरात्रि के दिन कटासराज के दर्शन का मौका दिया.

Advertisement

एक अन्य यात्री संतोष कुमार ने कहा कि अगर पाकिस्तान वीजा के नियम आसान कर दे तो हजारों यात्री यहां आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा से हमें आध्यात्मिक सुख मिला है. एक बुजुर्ग महिला राज कुमारी की कटासराज की पांचवीं यात्रा है. भारतीय यात्री 3 मार्च को अपने वतन लौट आएंगे.

Advertisement
Advertisement