सीरिया के इदलिब प्रांत में विनाशकारी विस्फोट हुआ है जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सीरिया के सरकारी अल एखबारिया टीवी की खबर के मुताबिक, विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है.
सीरियाई आपातकालीन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री राएद अल-सालेह ने विस्फोट के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम इदलिब के उत्तरी ग्रामीण इलाके में स्थित मारात मिसरिन शहर में गुरुवार को हुए अज्ञात विस्फोट पर नजर रख रहे हैं.'
सोशल मीडिया पर विस्फोट के कई वीडियो वायरल हैं जिसमें आसमान में काला धुआं और आग निकलता दिखाई दे रहा है.
उन्होंने जानकारी दी कि सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विस्फोट अभी भी हो रहे हैं जिसकी वजह से बचाव कार्य की कोशिशों में दिक्कत आ रही है. मंत्री ने बताया कि मृतकों की संख्या के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया जा सकता क्योंकि बचाव और निकासी अभियान अभी जारी है.
सीरियाई मंत्री ने आगे कहा, 'हम इदलिब में अपने लोगों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए विस्फोट स्थल के पास जाने से बचें. मैं बताना चाहता हूं कि हमारी टीमें खतरनाक और जटिल परिस्थितियों में अपनी पूरी क्षमता से कहीं अधिक काम कर रही हैं.'