scorecardresearch
 

दिल्‍ली से वापस लौटा पाकिस्‍तान एयरलाइन्‍स का विमान

कुहासे की वजह से पाकिस्‍तान एयरलाइन्‍स का पैसेंजर विमान PK270 गुरुवार को वापस लाहौर लौट गया है. दोपहर 12.45 बजे 200 यात्रियों को लेकर लाहौर से दिल्‍ली के लिए रवाना हुआ यह विमान इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका.

Advertisement
X

कुहासे की वजह से पाकिस्‍तान एयरलाइन्‍स का पैसेंजर विमान PK270 गुरुवार को वापस लाहौर लौट गया है. दोपहर 12.45 बजे 200 यात्रियों को लेकर लाहौर से दिल्‍ली के लिए रवाना हुआ यह विमान इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका.

पाकिस्‍तान एयरलाइन्‍स के पैसेंजर विमान PK270 को दोपहर 2.20 बजे एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन दिल्‍ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इसे 2.27 बजे एयरपोर्ट पर उतरने का सिग्‍नल दिया. पायलट ने विमान को उतारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा.

पाकिस्‍तान एयरलाइन के पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल रुम को बताया कि खराब मैसम के कारण उसे एयरपोर्ट साफ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद दिल्‍ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दूबारा सिग्‍नल दिया लेकिन पायलट विमान को उतारने में फिर नाकाम रहा. दो प्रयास के बाद भी जब विमान लैंड नहीं हुआ तो पाकिस्‍तान एयरलाइन्‍स के पायलट ने विमान को वापस लाहौर ले जाने का निर्णय लिया.

 

Advertisement
Advertisement