scorecardresearch
 

डोजियर में भारत ने शामिल किए हैं दाऊद इब्राहिम के ये 8 नए पते

भारत ने देश के सबसे बड़े वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम का जो नया डोजियर तैयार किया है, उसमें उसके पाकिस्तान के सभी ठिकानों और पासपोर्ट का विवरण दिया गया है.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम का नया लुक
दाऊद इब्राहिम का नया लुक

भारत ने देश के सबसे बड़े वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम का जो नया डोजियर तैयार किया है, उसमें उसके पाकिस्तान के सभी ठिकानों और पासपोर्ट का विवरण दिया गया है.

डोजियर में दाऊद के साथ उसकी पत्नी, बेटियों और भाइयों के पासपोर्ट की जानकारियां भी दी गई है. 'मेल टुडे' ने सबसे पहले 18 अगस्त को इस बारे में खबर दी थी कि भारत दाऊद इब्राहिम का नया डोजियर बना चुका है, जो पाकिस्तान को सौंपा जाएगा. डोजियर में आईएसआई के उस सेफ हाउस की भी जानकारी दी गई है, जो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाद से 20 किलोमीटर दूर इस्लामाबाद-मुरी रोड पर है.

भारत पाकिस्तान को 2012 में दाऊद के इन तीन ठ‍िकानों के बारे में बता चुका है.
हाउस नंबर 6-ए, खायबां तंजीम, फेस-5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची.
मोइन प्लेस, सेकेंड फ्लोर, नियर अब्दुल्ला शाह गाजी दरगाह, क्लिफटन, कराची.
मरगला रोड, पी-6/2, गली नंबर 22, हाउस नंबर 29, इस्लामाबाद

डोजियर में दाऊद के ये नए पते शामिल हैं.
17 सीपी बाजार सोसाइटी, ब्लॉक 7-8, आमिर खान रोड, कराची
30वीं गली, फेज 5 एक्सटेंशन, डिफेंस हाउस इलाका, कराची
अब्दुल्ला शाह गाजी साहब की मजार, कराची
8वीं मंजिल, मेहरार स्क्वायर, नजदीक-परदेसी हाउस 3, तलवार इलाका, क्लिफटन, कराची
नूरीबाद के पहाड़ी इलाके में पालाटियल बंगला, कराची

Advertisement

डोजियर में दाऊद की इन दो संपत्त‍ियों का भी जिक्र है, जो उसने हाल में खरीदी हैं.
शिरीन जिन्ना कॉलोनी, नजदीक जियाउद्दीन हॉस्पिटल, क्लिफटन, कराची. जरूरत पड़ने पर जियाउद्दीन हॉस्पिटल में ही दाऊद इलाज कराता है.
मेन मरगला रोड, एफ-6/2, हाउस नंबर 7, इस्लामाबाद

दाऊद के चार पासपोर्ट का विवरण
पासपोर्ट नंबर G-866537 रावलपिंडी से जारी हुआ. C-267186 और KC-285901 उसने कराची से बनवाया, जबकि G-886357 रावलपिंडी से.

डोजियर में दाऊद के भाइयों अनीस और मुस्तकिम के पाकिस्तानी पासपोर्ट की भी जानकारी दी गई है.

Advertisement
Advertisement