चीन को बांटने की उनकी कोशिशों के लिए दलाई लामा की आलोचना करते हुए बीजिंग ने कहा कि वह किसी भी देश में उनकी ‘अलगाववादी गतिविधियों’ को स्वीकार नहीं करेगा.
दलाई लामा को वीजा मिलने में हुई देरी के बारे में दक्षिणी अफ्रीकी अदालत द्वारा सवाल उठाने की खबरों पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि चीन के लिए दलाई लामा निर्वासन में रह रहे एक नेता हैं.
होंग ने कहा कि चीन दलाई लामा के अलगाववादी गतिविधियों का विरोध करना जारी रखेगा फिर चाहे वह कहीं भी या किसी भी देश में हो.