scorecardresearch
 

चक्रवात की वजह से रुका एमएच 370 का हवाई तलाश अभियान

हिंद महासागर में दक्षिण की तरफ बढ़ रहे उष्णकटिबंधीय चक्रवात की वजह से लापता मलेशियाई विमान की हवाई तलाश को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं रोबोटिक मिनी पनडुब्बी पानी के नीचे अपना तलाश अभियान पूरा करने के करीब है, लेकिन मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है.

Advertisement
X

हिंद महासागर में दक्षिण की तरफ बढ़ रहे उष्णकटिबंधीय चक्रवात की वजह से लापता मलेशियाई विमान की हवाई तलाश को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं रोबोटिक मिनी पनडुब्बी पानी के नीचे अपना तलाश अभियान पूरा करने के करीब है, लेकिन मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है.

अभियान का नेतृत्व कर रहे पर्थ आधारित संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) ने एक बयान में कहा कि उष्णकटिबंधीय चक्रवात के चलते तलाश क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से आज के लिए निर्धारित हवाई तलाश गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं.

बयान में कहा गया कि खराब मौसम के चलते कम दृश्यता की वजह से कोई भी हवाई तलाश गतिविधि अप्रभावी रह सकती है और यह खतरनाक भी साबित हो सकती है. जेएसीसी ने हालांकि कहा कि तलाश के कार्य में शामिल 10 जहाज आज भी अपनी निर्धारित गतिविधियां जारी रखेंगे.

साइड स्कैन राडार से लैस अमेरिकी नौसेना का ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (एयूवी) ब्लूफिन-21 लापता विमान की तलाश में आज अपना नौवां दिन पूरा कर रहा है. मलेशिया का विमान एमएच 370 8 मार्च को लापता हो गया था जिसमें पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे.

Advertisement
Advertisement