scorecardresearch
 

चीन के पोत को हिंद महासागर में लापता विमान के सिग्नल मिले

मलेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान की खोज में जुटे चीन के एक गश्ती पोत ने शनिवार को दक्षिणी हिंद महासागर में विमान के ब्लैक बॉक्स से निकलने वाला संकेत पकड़ा. यह विमान की गत एक महीने से जारी खोज में संभावित सफलता है.

Advertisement
X
चीन के खोजी पोत को मिले ध्वनि संकेत
चीन के खोजी पोत को मिले ध्वनि संकेत

मलेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान की खोज में जुटे चीन के एक गश्ती पोत ने शनिवार को दक्षिणी हिंद महासागर में विमान के ब्लैक बॉक्स से निकलने वाला संकेत पकड़ा. यह विमान की गत एक महीने से जारी खोज में संभावित सफलता है.

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच 370 की खोज में जुटे पोत ‘हाइक्सुन 01’ को दक्षिणी हिंद महासागर में 37.5 किलोहर्ट्ज प्रति सेकंड की आवृत्ति वाला सिग्नल मिला. हालांकि अभी यह साबित होना बाकी है कि क्या यह गत आठ मार्च को लापता हुए बोइंग 777.200 से संबंधित है या नहीं. इसमें पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे.

खबर में कहा गया कि हाइक्सन 01 पोत द्वारा उपयोग में लाए गए एक ब्लैक बाक्स डिटेक्टर को 25 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 101 डिग्री पूर्वी देशांतर पर संकेत मिले.

ब्लैक बॉक्स फ्लाइट रिकार्डर की बैट्री 30 दिन चल सकती है जिसका मतलब यह हुआ कि ये बैट्री अगले तीन दिन में बंद हो जाएगी. ब्लैक बॉक्स से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब दो घंटे पहले का ऑडियो रिकॉर्ड प्राप्त हो सकता है.

Advertisement

मलेशियाई नागरिक उड्डयन प्रमुख अजहरूद्दीन अब्दुल रहमान ने कहा कि एमएच370 के ब्लैक बॉक्स से निकलने वाली संकेत की आवृत्ति और चीन के पोत द्वारा पकड़ी गई संकेत की आवृत्ति एक जैसी है.

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने यद्यपि सतर्कता बरतते हुए कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि ये संकेत विमान से संबंधित हैं.

Advertisement
Advertisement