scorecardresearch
 

इस्लामाबाद में चीनी राजदूत ने शहबाज शरीफ से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव पर चर्चा

इस्लामाबाद में चीनी राजदूत जियांग झैडोंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की, जिसमें भारत-पाक तनाव पर चर्चा हुई. शरीफ ने चीन के आतंकवाद विरोधी समर्थन की सराहना की और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मांग की.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीनी राजदूत से मुलाकात की (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीनी राजदूत से मुलाकात की (फाइल फोटो)

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चीनी राजदूत जियांग झैडोंग ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच भारत-पाक के बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव पर चर्चा हुई. दोनों के बीच मुलाकात गुरुवार को हुई थी. हालांकि, मुलाकात को लेकर शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी किया गया. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकांश पर्यटक थे.

पाकिस्तान में चीन के दूतावास की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि बैठक में जियांग ने पाक के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और भारत और पाकिस्तान, दोनों से संयम बरतने के चीन के पहले आह्वान को दोहराया.

चीन का क्या है रुख?

चीन ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अपना रुख पहले ही साफ कर दिया है. चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. चीनी राजदूत जियांग ने कहा कि चीन पाकिस्तान के सुरक्षा चिंताओं को समझता है और उसके संप्रभुता के अधिकारों का समर्थन करता है.

चीन चाहता है कि दोनों देश शांति वार्ता से इस मामले को सुलझाए. ताकि क्षेत्रीय स्थिरता बनाया जा सके. 

यह भी पढ़ें: गरजे राफेल, जगुआर... गंगा एक्सप्रेसवे पर 'टचडाउन' से पाकिस्तान की अटकी सांस! आज रात में लैंडिंग शो

Advertisement

पाकिस्तान का क्या है रुख?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन के शांत के अपील का समर्थन की सराहना करते हुए बताया कि मौजूदा स्थिति पर चीनी राजदूत जियांग को अवगत कराया गया है. 

प्रधानमंत्री शहबाज ने बताया कि पाकिस्तान सभी पक्षों से संपर्क में है. ताकि समन्वय बनाया रखा जा सके और स्थिति न बिगड़े.

चीन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान एशिया महाद्वीप के अहम देश हैं. दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के हर कदम को चीन स्वागत करता है. दोनों के बीच अच्छे रिश्ते और शांति दक्षिण एशिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

पहलगाम हमले के बाद क्या है ताजा अपडेट?

पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर सत्ता पर पकड़ मजबूत कर रहे हैं, उनकी तुलना जिया-उल-हक से हो रही है और उन्हें पहलगाम हमले के बाद भारत से तनाव और आंतरिक विरोध का सामना है. इसी बीच, बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर जनरल ए एल एम फजलुर रहमान ने लिखा, "अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए."

फजलुर रहमान और बिलावल भुट्टो जैसे नेता सेना की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं और इमरान खान के समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहलगाम हमले के बाद तनाव बढ़ गया है, पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है जिसका भारत कड़ा जवाब दे रहा है. भारतीय वायुसेना ने उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों का अभ्यास कर अपनी तैयारी दिखाई है, वहीं पाकिस्तान आंतरिक कलह और आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement