पहलगाम हमले के बाद एक तरफ जहां पाकिस्तान में खौफ का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने भी अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर अपना दमखम दिखाया और अभ्यास किया.
3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर वायुसेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर और AN-32 जैसे लड़ाकू विमानों ने 'टच एंड गो' के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. अभ्यास की शुरुआत C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान के टचडाउन से हुई.
रात में होगा नाइट शो
इसके बाद जगुआर, मिग और राफेल ने एक साथ आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. हालांकि AN-32 विमान की लैंडिंग के बाद हवा की तेज रफ्तार ने उसे आगे बढ़ने नहीं दिया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को हवा की दिशा में मोड़ दिया और अभ्यास को सफल बनाया. करीब दो घंटे तक चले इस युद्धाभ्यास के बाद शाम को नाइट लैंडिंग शो भी होगा, जो शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. इस दौरान गंगा एक्सप्रेसवे के एयरस्ट्रिप पर रात 9 से 10 के बीच लड़ाकू विमानों की लैंडिंग होगी.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
इस बीच, इस एयर शो पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने विमानों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फिर हो रही है उसकी बात, जिसकी हमने की शुरुआत.' दरअसल अखिलेश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का निर्माण करवाया था.
इस एक्सप्रेसवे पर 21 नवंबर 2016 को भारतीय वायुसेना ने पहली बार एक एयर शो किया था, जिसमें सुखोई, मिराज और जगुआर जैसे फाइटर जेट्स ने लैंडिंग और टच-एंड-गो का प्रदर्शन किया था. यह उस समय देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे बना था जिस पर बाकायदा वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई.