एप्पल ने पहले तीन दिन में आईफोन 5एस तथा आईफोन 5सी माडल के रिकार्ड 90 लाख आईफोन बेचे हैं. कंपनी ने ये आईफोन 20 सितंबर को उतारे थे.
एप्पल ने अपने नए मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम के बारे में कहा, ‘‘इसके अलावा 20 करोड़ से अधिक आईओएस उपकरण पूर्ण रूप से नए सिरे से डिजाइन आईओएस 7 को चला रहे हैं. यह इतिहास में सबसे तेज साफ्टवेयर अपडेशन है.’’
कंपनी ने कहा है कि आईफोन 5एस की मांग शुरुआती आपूर्ति के आंकड़े को पार कर गई है और कई ऑनलाइन आर्डरों की डिलीवरी आने वाले हफ्तों में की जाएगी.