scorecardresearch
 

चीन की 21 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 लोगों की मौत

चीन के शिनजियांग प्रांत में 21 मंजिला इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए लगभग तीन घंटे का समय लगा. यह आग ऐसी इमारत में लगी, जहां कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा था और लोग घरों के भीतर ही कैद थे.

Advertisement
X
चीन की इमारत में लगी आग
चीन की इमारत में लगी आग

मध्य चीन में एक गगनचुंबी रिहायशी इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए. यह आग जिस इमारत में लगी है, उस इलाके में कोरोना प्रतिबंधों की वजह से लॉकडाउन लगा था और लोग घरों में कैद थे.

यह घटना गुरुवार रात को चीन के शिनजियांग प्रांत में हुई. दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए लगभग तीन घंटे का समय लगा. यह आग 21 मंजिला इमारत में लगी. यह चीन में इस हफ्ते लगी दूसरी भीषण आग है. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को तुरंत उपचार के बाद भी दस लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य नौ घायलों की हालत स्थिर है. हालांकि, आग लगने के बाद की रिपोर्ट्स से पता चला कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद थे. जहां पर यह इमारत स्थित है, वह कोरोना जोखिम क्षेत्र में है. 

कपड़ा फैक्ट्री की आग में 38 की हुई थी मौत

बीते सोमवार को मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. यह आग हेनान के वेनफेंग जिले में लगी थी. आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को चार घंटे से अधिक समय लगा था. इस घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए थे. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement