चीन ने जाने-माने भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सीएनआर राव को देश के शीर्ष विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार भारत-चीन वैज्ञानिक सहयोग को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया है.
चाइनीज एकाडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग के लिए भारत, जर्मनी और रूस से तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2012 का पुरस्कार प्रदान किया. जवाहरलाल नेहरू आधुनिक वैज्ञानिक अनुसांधान केंद्र, बैंगलोर के संस्थापक 79 वर्षीय राव के अतिरिक्त यह पुरस्कार जर्मनी के हर्बर्ट जाईकल तथा रूस के जीए झेरेब्तसोव को मिला.
सीएएस हर साल यह पुरस्कार प्रदान करता है. यह पुरस्कार वर्ष 2007 में शुरू किया गया था जो अब तक 17 अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों को मिल चुका है.