scorecardresearch
 

चीन में बरपा बारिश का कहर, 30 लोगों की मौत, बुलडोजर से किया जा रहा रेस्क्यू

चीन की राजधानी बीजिंग में बीते कुछ दिनों में लगभग सालभर की बारिश हो गई है. बारिश 23 जुलाई को शुरू हुई थी और 28 जुलाई तक बीजिंग और आसपास के कई प्रांत जलमग्न हो गए.

Advertisement
X
चीन में बारिश से कई मौतें (Photo: Reuters)
चीन में बारिश से कई मौतें (Photo: Reuters)

चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश से 30 लोगों की मौत हो गई है. बारिश के कहर से लगातार लोगों को बचाया जा रहा है. अब तक हजारों लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 

राजधानी बीजिंग में बीते कुछ दिनों में लगभग सालभर की बारिश हो गई है. बारिश 23 जुलाई को शुरू हुई थी और 28 जुलाई तक बीजिंग और आसपास के कई प्रांत जलमग्न हो गए. बीजिंग के उत्तरी जिलों में 543.4 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है. बीजिंग में सालाना की दर से औसतन 600 मिलीमीटर बारिश होती है. 

समाचार एजेंस सिन्हुआ के मुताबिक, प्रशासन ने अब तक बीजिंगके 80 हजार से ज्यादा लोगों को रिलोकेट किया गया है. यहां अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान से 31 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं इससे 136 गांवों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement