पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के उस पार से बिना उकसावे के करीब आधे घंटे तक गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह 10.45 मिनट पर पुंछ सेक्टर में सैदान और डोडा के बीच नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.’ भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी बंदूकों का मुंह बंद करने के लिए जवाबी गोलीबारी की और दोनों ओर से गोलीबारी 11.15 बजे तक चली. इस गोलीबारी में हालांकि भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हाल के कुछ दिनों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से नियंत्रण रेखा किया गया संघर्ष विराम का यह दूसरा उल्लंघन है. पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय किया गया है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
मंगलवार को पुंछ ब्रिगेड बेल्ट के दुर्गा बटालियन क्षेत्र स्थित भारतीय चौकियों पर 15.15 बजे छोटे हथियारों से गोलाबारी की गई. जून में पाकिस्तान की ओर से किया गया यह पांचवां संघर्ष विराम उल्लंघन है.
इस महीने के शुरू में पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर स्थित भारतीय चौकियों पर स्वचालित हथियारों से की गई गोलाबारी और रॉकेट दागे जाने से एक जूनियर कमीशंड आफिसर शहीद हो गया था.
पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी जिसमें एक नागरिक घायल हो गया था. यह गोलीबारी तब की गई जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का एक प्रयास नाकाम कर दिया था. पाकिस्तानी सैनिकों ने कृष्णाघाटी में नियंत्रण रेखा पर नंगी टिकरी स्थित भारतीय चौकी पर छोटे हथियारों से गोलाबारी की.
पिछले महीने पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों पर रॉकेट से हमले किये थे. जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर टुटमारीर गली सेक्टर स्थित भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में एक ब्रिगेडियर और दो जवान घायल हो गए थे.