scorecardresearch
 

इंडोनेशिया प्लेन क्रैश: दुर्घटना स्थल पर मिले मानव अंग और मलबा, तलाश जारी

इंडोनेशिया में बड़ा विमान हादसा हुआ है. दरअसल, विमान ने कल जकार्ता से उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह विमान को अब क्रैश बताया जा रहा है. इस विमान में 12 क्रू मेंबर समेत कुल 62 यात्री सवार थे. अब विमान दुर्घटना स्थल पर शरीर के अंग पाए गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुर्घटना स्थल पर मिले बॉडी पार्ट्स और मलबा
  • 62 लोगों के साथ विमान ने जकार्ता के लिए भरी थी उड़ान
  • बोइंग 737-500 रडार से हो गया गायब

इंडोनेशिया में बड़ा विमान हादसा हुआ है. विमान ने शनिवार को जकार्ता से उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह क्रैश हो गया. इस विमान में 12 क्रू मेंबर समेत कुल 62 यात्री सवार थे. अब विमान दुर्घटना स्थल पर शरीर के अंग पाए गए हैं, अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. 

परिवहन मंत्री बुदी करिया सुमाडी ने कहा कि श्रीविजय एयरलाइंस की उड़ान एसजे 182 को 2:36 बजे उड़ान भरने से पहले एक घंटे की देरी हुई. पायलट ने जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ संपर्क किया उसके चार मिनट बाद बोइंग 737-500 रडार से गायब हो गया, पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण के लिए 29,000 फीट (8,839 मीटर) की ऊंचाई से संपर्क किया था.

देखें आजतक LIVE TV

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान इंडोनेसिया बोर्नियो द्वीप पर पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी जकार्ता से 90 मिनट की उड़ान पर था. विमान में 50 यात्री और 12 क्रू मेंबर, ये सभी इंडोनेशियाई नागरिक थे, जिसमें एक अन्य यात्रा के लिए छह अतिरिक्त चालक दल शामिल थे. 

सुमाडी ने कहा कि चार जंगी जहाजों समेत एक दर्जन जहाजों के साथ लंकांग द्वीप, लाकी द्वीप और जकार्ता के उत्तर में हजार द्वीप श्रृंखला के हिस्से के बीच बचाव अभियान जारी है. नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसीज के डिप्टी हेड ऑफ ऑपरेशंस एंड रेडी बंबांग सूर्यो आजी ने कहा कि बचाव दल ने विमान के मलबे और कपड़ों को इकट्ठा किया जो मछुआरों को मिले थे, आगे की जांच के लिए वस्तुओं को राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति को सौंप दिया गया है.

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement