scorecardresearch
 

सीरिया में धमाका, 10 की मौत

सीरिया के उत्तर पश्चिमी तटीय शहर लाटकिया में बुधवार को हुए एक धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. ये जानकारी राज्य सरकार द्वारा संचालित टेलिविजन की रिपोर्ट से मिली है.

Advertisement
X
सीरिया में धमाके से 10 लोगों की मौत
सीरिया में धमाके से 10 लोगों की मौत

सीरिया के उत्तर पश्चिमी तटीय शहर लाटकिया में बुधवार को हुए एक धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. ये जानकारी राज्य सरकार द्वारा संचालित टेलिविजन की रिपोर्ट से मिली है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार धमाका विस्फोटकों से लदे एक वाहन के कारण हुआ जिसने लाटकिया शहर के एल-हमाम स्क्वेयर को दहला दिया.टेलिविजन की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कई वाहन जल रहे हैं और लोग घायलों की मदद के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं. इस धमाके से आस-पास की इमारतों को भी क्षति पहुंची है.

सरकारी मीडिया केंद्रों ने मंगलवार सुबह कहा कि प्राधिकारियों को विस्फोटकों से लदे दो वाहन मिले, जिन्हें राष्ट्रपति बशर अल-असद के गृह नगर और शिया इस्लाम के गढ़ लाटकिया में विस्फोट किया जाना था. लाटकिया के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्र में सीरियाई सेना और जेहादी समूहों के बीच भीषण लड़ाई हुई थी. सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के एक ठिकाने पर हमला किया है और यहां प्रतिदिन कम से कम 10 विद्रोही मारे जा रहे हैं.

Advertisement

प्रशासन के लिए शहर के कूटनीतिक महत्व को देखते हुए लाटकिया के समीप बसे विद्रोही उसे नुकसान पंहुचाना चाहते हैं.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement