scorecardresearch
 

सीरिया: हवाई हमलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरियाई राजधानी के एक उपनगरीय क्षेत्र में हवाई हमलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए. ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दूमा के एक बाजार में हुए हमले में 58 लोगों की मौत हो गयी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरियाई राजधानी के एक उपनगरीय क्षेत्र में हवाई हमलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए. ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दूमा के एक बाजार में हुए हमले में 58 लोगों की मौत हो गयी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

दुमा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि मुख्य बाजार में हवाई हमले हुए जिसमें 60 से ज्यादा लोग मारे गए. उन्होंने कहा कि जिस समय हमला हुआ, उस समय सैंकड़ों लोग बाजार में थे.

सीरिया में पांच साल से गृह युद्ध जारी है और इसमें 2,50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुयी है वहीं कम से कम दस लाख लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement