scorecardresearch
 

पाकिस्तान सिनेमा हाल विस्फोट में 11 मरे

पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक सिनेमा हाल पर मंगलवार को हुए बम विस्फोटों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक सिनेमा हाल पर मंगलवार को हुए बम विस्फोटों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेशावर में स्थित शमा सिनेमा हाल पर यह बम विस्फोट दोपहर 3.40 बजे किया गया. उस वक्त वहां फिल्म प्रदर्शित की जा रही थी.

विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और राहत दल घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल सूत्रों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर है. घायलों का गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज किया जा रहा है.

विस्फोट के वक्त सिनेमा हाल में करीब 70 लोग फिल्म देख रहे थे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है.

उल्लेखनीय है कि 11 दिन पहले पेशावर के ही काबुली बाजार इलाके में एक सिनेमा हाल पर इसी तरह के हमले को अंजाम दिया गया था.

Advertisement
Advertisement