scorecardresearch
 

पाकिस्तान: ग्वादर शहर में ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत; तीन जख्मी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित ग्वागदर शहर में शुक्रवार को धमाका हो गया. इस धमाके में 2 बच्चों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बलूचिस्तान में स्थित ग्वागदर शहर में हादसा
  • ब्लास्ट में दो बच्चों की मौत, तीन जख्मी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित ग्वागदर शहर में शुक्रवार को धमाका हो गया. इस धमाके में 2 बच्चों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. 

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अनीस गोर्गेज ने इस हमले की पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने कहा, धमाके की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. उन्होंने कहा, ब्लास्ट में कुछ लोगों के मरने की भी खबर है. धमाके के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जख्मी लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है. 

पाक सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका ग्वादर ईस्टबे एक्सप्रेस के पास बलूच वार्ड में हुआ. घायल बच्चों को ग्वादर के जीडीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद पाकिस्तान सेना और फ्रंटियर कॉर्प्स ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. 

दो हफ्तों के भीतर दूसरा हमला
यह हमला दो हफ्तों के भीतर दूसरा हमला है. इससे पहले बलूचिस्तान विधानसभा और हाईकोर्ट के पास मोटरसाइकिल पर बम से धमाका हुआ था. इस हमले में 2 पुलिसकर्मी मारे गए थे. जबकि 21 अन्य लोग जख्मी हुए थे. इनमें 12 पुलिसकर्मी शामिल थे. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement