scorecardresearch
 

काबुल: मतदान पंजीकरण केंद्र के बाहर आत्मघाती हमला, 31 लोगों की मौत

अफगान की राजधानी काबुल में मतदाता और पहचान पत्र पंजीकरण केंद्र के बाहर एकत्रित लोगों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. हमले में 31 लोगों की मौत हो गई और 52 अन्य लोग घायल हुए हैं. इससे यहां 20 अक्टूबर को होने वाले चुनावों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है.

Advertisement
X
ब्लास्ट के बाद मौके पर तैनात सुरक्षाबल
ब्लास्ट के बाद मौके पर तैनात सुरक्षाबल

अफगान की राजधानी काबुल में मतदाता और पहचान पत्र पंजीकरण केंद्र के बाहर एकत्रित लोगों के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. हमले में 31 लोगों की मौत हो गई और 52 अन्य लोग घायल हुए हैं. इससे यहां 20 अक्टूबर को होने वाले चुनावों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है.

आत्मघाती हमले की जांच शुरू

काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा, 'धमाका केंद्र के प्रवेश द्वार पर हुआ. यह एक आत्मघाती हमला था. जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.' वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरुह ने बताया कि इस विस्फोट में कम से कम 31 लोग मारे गए हैं और 52 अन्य लोग घायल हुए हैं. शुरुआती जानकारी में 4 लोगों की मरने की खबर आई थी.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की. केंद्र पर लोगों के राष्ट्रीय पहचान प्रमाण पत्र का पंजीकरण भी किया जाता है. मतदान केंद्र को निशाना बना कर किया गया यह ताजा हमला है शहर के पश्चिम में शिया आबादी वाले क्षेत्र में हुआ.

Advertisement

चुनाव बाधित करने की साजिश?

अफगान में काफी समय से लंबित पड़े विधायी चुनावों के लिए 14 अप्रैल से पंजीकरण करना शुरू किया था. चुनाव अधिकारियों ने माना है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा चिंता का विषय है.

Advertisement
Advertisement