scorecardresearch
 

नया पोप चुनने में विफल रहे कार्डिनल

नए पोप के चुनाव की पहली कोशिश नाकाम रही. बीती रात चिमनी से निकले काले धुएं ने इसकी तस्दीक कर दी.

Advertisement
X

नए पोप के चुनाव की पहली कोशिश नाकाम रही. बीती रात चिमनी से निकले काले धुएं ने इसकी तस्दीक कर दी.

नए पोप के चुनाव के लिए 115 कार्डिनल कॉनक्लेव में शिरकत कर रहे हैं. दो-तिहाई कार्डिनल के समर्थन वाले उम्मीदवार नए पोप चुने जाएंगे.

फिलहाल मिलान के आर्कबिशप एंगेलो स्कोला और ब्राजील के ओडिलो स्केयरर सबसे प्रबल उम्मीदवार के तौर पर सामने आए हैं. जैसे ही नए पोप चुने जाएंगे सेंट पीटर चर्च की चिमनी सफेद धुआं फेंकने लगेगी.

सम्मेलन के पहले दिन चर्च की समस्याओं पर कार्डिनल के अलग अलग विचार रहे. इस विषय पर चर्चा हुई कि पोप बेनेडिक्ट 16 के इस्तीफे के बाद कौन इन समस्याओं का समाधान कर सकता है.

Advertisement
Advertisement