scorecardresearch
 

काला धुआं, मतलब नहीं हो सका पोप का चुनाव

वेटिकन सिटी में नए पोप के चुनाव पर फिर कोई फैसला नहीं हो सका है. सिस्टिन चैपल की चिमनी से एक बार फिर काला धुआं निकला, जो इस बात का प्रतीक है कि नया पोप अब तक नहीं चुना जा सका है.

Advertisement
X
बेनेडिक्ट 16वें
बेनेडिक्ट 16वें

वेटिकन सिटी में नए पोप के चुनाव पर फिर कोई फैसला नहीं हो सका है. सिस्टिन चैपल की चिमनी से एक बार फिर काला धुआं निकला, जो इस बात का प्रतीक है कि नया पोप अब तक नहीं चुना जा सका है.

दो-तिहाई वोट की जरूरत
नए पोप के चुनाव के लिए 115 कार्डिनल कॉनक्लेव में शिरकत कर रहे हैं. दो-तिहाई कार्डिनल के समर्थन वाले उम्मीदवार नए पोप चुने जाएंगे. फिलहाल मिलान के आर्कबिशप एंगेलो स्कोला और ब्राजील के ओडिलो स्केयरर सबसे प्रबल उम्मीदवार के तौर पर सामने आए हैं. जैसे ही नए पोप चुने जाएंगे सेंट पीटर चर्च की चिमनी सफेद धुआं फेंकने लगेगी.

बेनेडिक्ट 16वें ने दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि बीती रात नए पोप के चुनाव की पहली कोशिश नाकाम रही थी. तब भी चिमनी से काला धुआं की निकालता देखा गया था. बहरहाल, पोप बेनेडिक्ट 16वें के इस्तीफे के बाद नए पोप के चुनाव की प्रक्रिया जारी है.

Advertisement
Advertisement