जापानी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर ओकिनावा के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में गुरुवार शाम राडार से अचानक गायब हो गया. यह हेलीकॉप्टर एक मिशन पर जा रहा था और चालक दल के 10 सदस्यों को ले जा रहा था. जापानी सैन्य हेलीकाप्टर के रडार से अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मच गया है.
सेना के एक प्रवक्ता और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ओकिनावा के दक्षिणी प्रांत में एक द्वीप के पास गुरुवार को 10 लोगों के साथ एक जापानी सैन्य हेलीकॉप्टर रडार से गायब हो गया. अधिकारी ने विस्तार से बताए बिना कहा कि विमान शाम साढ़े चार बजे (0730 जीएमटी) के आसपास लापता हो गया. ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स स्थिति का आंकलन कर रही हैं और जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश में जुटी हैं.
एक घंटे की उड़ान में वापस लौटना था हेलीकॉप्टर, लेकिन अचानक हुआ गायब
सार्वजनिक प्रसारक NHK ने कहा कि हेलीकॉप्टर दक्षिणी कुमामोटो क्षेत्र में सेना का था. एनएचके के अनुसार, ओकिनावा के मियाको द्वीप से शाम 4:00 बजे से पहले उड़ान भरने के बाद, एक घंटे की उड़ान के बाद उसका वापस आना तय था.
पीएम किशिदा ने कही ये बात
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पत्रकारों को संक्षिप्त रूप से संबोधित करते हुए कहा, 'विमान में सवार लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'
अमेरिका में क्रैश हुए थे ब्लैक हॉक
कुछ दिनों पहले अमेरिका के केंटकी में फोर्ट कैम्पबैल सैन्य इलाके से 48 किलोमीटर दूर दो सैन्य ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गए थे. इनमें बैठे 9 लोग मारे गए थे. फोर्ट कैम्पबेल प्रवक्ता नोंडिस थर्मने ने कहा कि हादसा 29 मार्च की रात में हुआ था. यह एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन था. बता दें कि 29 मार्च की शाम को दो HH-60 Black Hawk हेलीकॉप्टर्स ने उड़ान भरी थी. ये 101वीं एयरबॉर्न डिविजन के हेलिकॉप्टर्स थे. लेकिन दोनों थोड़ी देर बार फोर्ट कैम्पबेल से 48 किलोमीटर दूर ट्रिग काउंटी में क्रैश कर गए.
दो हेलीकॉप्टर हुए क्रैश
बता दें कि एक हेलिकॉप्टर में पांच जवान बैठे थे. जबकि, दूसरे में चार. क्रैश हुए हेलीकॉप्टर एक रिहायशी इलाके से थोड़ा दूर मौजूद मैदान में गिरे. ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर अमेरिकी मिलिट्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण हेलिकॉप्टर हैं. ये हमला करने, ट्रांसपोर्ट करने, मेडिकल इवेक्यूएशन, सर्च और रेस्क्यू जैसे मिशन में काम आता है. इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल इराक और अफगानिस्तान में युद्द के दौरान अमेरिका ने किया.