scorecardresearch
 

बिल गेट्स सबसे धनी अमेरिकी: वेल्थ एक्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स अमेरिका के सबसे धनी व्यक्तियों में हैं और उनकी संपत्ति 81.5 अरब डॉलर आंकी गई है.

Advertisement
X

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स अमेरिका के सबसे धनी व्यक्तियों में हैं और उनकी संपत्ति 81.5 अरब डॉलर आंकी गई है. व्यवसाय के साथ परोपकार में लगे गेट्स की व्यक्तिगत हैसियत एक साल पहले 70.8 अरब डॉलर की थी. यह जानकारी अनुसंधान कंपनी ‘वेल्थ एक्स’ की ताजा रिपोर्ट में दी गई है.

बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में अमेरिका के 50 अति धनी व्यक्तियों के नाम हैं उनमें से 35 बिजनेस मैन हैं. गेट्स अपने बलबूते बिजनेस शुरू कर सफल हुए हैं. इसी तरह एक अन्य बिजनेस मैन वारेन बफेट इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी हैसियत 66.9 अरब डॉलर है.

कैलिफोर्निया के लावरेंस एलीसन के पास 47.3 अरब डॉलर की, कनसास के डेविड कोच के पास 42 अरब डॉलर की और अरकानसास की क्रिस्टी वाल्टन के पास 37.9 अरब डॉलर की सम्पत्ति है और ये अमेरिका के पांच सबसे धनी लोगों में शामिल हैं.

न्यूयार्क की मीडिया हस्ती माइकल ब्लूमबर्ग 33.7 अरब डॉलर के साथ अमेरिका के छठे सबसे धनी व्यक्ति हैं.

अभी हाल ही में आई फोर्ब्स की 400 सबसे धनी अमेरिकियों की लिस्ट में भी गेट्स नंबर वन पर थे. फोर्ब्स की इस लिस्ट में ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन तीसरे जबकि फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग 11वें स्थान पर काबिज हैं. इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement