बेल्जियम की एंटवर्प सिटी में कल शाम एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. पुलिस के मुताबिक पहले एक विस्फोट हुआ जिसकी वजह से बिल्डिंग गिर गई. जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए. पहले इसे एक आतंकी हमला बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे नकारते हुए कहा कि यह एक गैस विस्फोट था.
BREAKING: Explosion tears through three adjacent homes in Belgium's northern port town of Antwerp and injures up to 20 people, police say. https://t.co/powgBa0kyq
— The Associated Press (@AP) January 15, 2018
बता दें कि बिल्डिंग गिरने से इसके आस-पास की इमारतें भी प्रभावित हुई थी. एंटवर्प पुलिस ने आज एक बयान में बताया कि अधिकतर घायलों को मामूली चोटें लगी हैं. प्राधिकारियों ने मलबे के भीतर से सात लोगों को बचाया जा चुका है और बचाव कार्य अभी भी जारी है.
एंटवर्प पुलिस प्रवक्ता वाउटर ब्रुयन्स ने वीआरटी नेटवर्क से बताया कि 10 से 20 लोग घायल हुए हैं. विस्फोट कल देर शाम हुआ. पुलिस ने तत्काल घोषणा की कि यह विस्फोट आतंकवादी हमला नहीं है.Antwerp: Belgium building collapses in explosion https://t.co/BYSwraY3ql
— BBC News (World) (@BBCWorld) January 15, 2018
इस धमाके में कम से कम एक इमारत पूरी तरह ढह गई.
बता दें कि बेल्जियम में 2016 को एक आत्मघाती हमला हुआ था. जिसके बाद से बेल्जियम हाई अलर्ट पर है.