अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजी गई एक ऑनलाइन याचिका में उनकी भारत यात्रा के दौरान सिख समुदाय से संबंधित मुद्दों को उठाने का अनुरोध किया गया है. इस याचिका पर अब तक एक लाख से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं. ओबामा अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाले हैं.
न्यूयॉर्क के संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने 1 दिसंबर को इस ऑनलाइन याचिका को जारी किया था, जिसमें ओबामा से अनुरोध किया गया है कि भारत यात्रा के दौरान वह ‘क्यों भारतीय संविधान सिखों को हिंदू के दायरे में रखता है ?’, ‘सिख नरसंहार’ और ‘सिखों के स्वनिर्धारण का अधिकार’ जैसे मुद्दों को उठाएं.
कल तक व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर इस ऑनलाइन याचिका पर 1,14,000 हस्ताक्षर हुए हैं. एक महीने से भी कम समय में किसी ऑनलाइन याचिका पर इतनी संख्या में हस्ताक्षर होने से इस पर व्हाइट हाउस भी गौर कर रहा है.
हालांकि फर्जी हस्ताक्षरों की जांच के बाद व्हाइट हाउस ने लगभग 85000 हस्ताक्षरों को हटा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भी इस संगठन ने ऐसी ही एक ऑनलाइन याचिका जारी की थी.
(इनपुट भाषा से)