scorecardresearch
 

ओबामा ने संकेतों में चीन को चेताया, 'धौंस जमाने से बाज आओ'

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संकेतों में चीन को धौंस जमाने के प्रति आगाह किया है. उन्होंने बड़े देशों को आगाह किया है कि वे छोटे राष्ट्रों को क्षेत्रीय विवादों में ‘डराने-धमकाने’ से बाज आएं.

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संकेतों में चीन को धौंस जमाने के प्रति आगाह किया है. उन्होंने बड़े देशों को आगाह किया है कि वे छोटे राष्ट्रों को क्षेत्रीय विवादों में ‘डराने-धमकाने’ से बाज आएं. पाकिस्तानी सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा चीन

रणनीतिक एशिया प्रशांत क्षेत्र से रिश्तों को गहरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए ओबामा ने कहा कि अपने सहयोगियों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि एशिया में सुरक्षा आपसी गठजोड़ पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा, ‘हम सहयोगियों के साथ सहयोग बढ़ाएंगे, क्योंकि हमारा मानना है कि जब हम साथ खड़े होते हैं, तो ज्यादा मजबूत होते हैं.’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि देशों और लोगों को शांति व सुरक्षा से रहने का अधिकार है. उन्होंने चेताया कि क्षेत्रीय विवाद बड़े मतभेदों में बदल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों की अखंडता को लेकर प्रतिबद्ध है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement