scorecardresearch
 

अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना सभी देशों की जिम्मेदारी: बराक ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि उनका देश पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था का बोझ नहीं ढो सकता है. उन्होंने कहा है कि दुनिया के अन्य देश भी अपने-अपने यहां रोजगार के अवसर पैदा करें.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी के साथ बराक ओबामा (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी के साथ बराक ओबामा (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि उनका देश पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था का बोझ नहीं ढो सकता है. उन्होंने कहा है कि दुनिया के अन्य देश भी अपने-अपने यहां रोजगार के अवसर पैदा करें.

ऑस्ट्रेलिया के बिस्बेन में जी-20 सम्मेलन से इतर ओबामा ने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सभी देशों को एकजुट होकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका की इकोनॉमी अब काफी हद तक संभल गई है.

ओबामा ने कहा कि अगर पिछले कुछ सालों पर गौर करें, तो अमेरिका ने अन्य विकसित देशों की तुलना में रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा किए हैं. जी-20 में शामिल देशों के बारे में ओबामा ने कहा कि इस ग्रुप को भी अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए अपने स्तर से कोश‍िश करनी होगी. उन्होंने कहा कि इस समूह को नौकरियां पैदा करने, डिमांड बढ़ाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने पर ध्यान देना चाहिए.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जी-20 सम्मेलन हो रहा है. भारत के PM नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में श‍िरकत कर रहे हैं. पूरी दुनिया इस सम्मेलन की ओर टकटकी लगाए देख रही है.

Advertisement
Advertisement