scorecardresearch
 

बांग्लादेश सचिवालय में लगी भीषण आग, तीन मंत्रालयों के दस्तावेज जलकर खाक, साजिश की आशंका

बांग्लादेश सचिवालय की एक प्रमुख इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे कई आधिकारिक दस्तावेज जलकर खाक हो गए. आग पर छह घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. घटना को लेकर साजिश की आशंका जताई जा रही है. आगजनी की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है.

Advertisement
X
बांग्लादेश सचिवालय में लगी भीषण आग
बांग्लादेश सचिवालय में लगी भीषण आग

राजधानी ढाका में बांग्लादेश सचिवालय की एक प्रमुख इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई. इस आगजनी में कई अहम आधिकारिक दस्तावेजों को नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में तीन मंत्रालयों के दस्तावेज जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने इसे एक साजिश की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है.

आग सचिवालय के बिल्डिंग नंबर 7 में लगी और इसे काबू करने में लगभग छह घंटे का समय लग गया. अधिकारियों ने बताया कि हाईराइज बिल्डिंग में मौजूद सात मंत्रालयों के भीतर आग गुरुवार को सुबह लग गई थी. गनीमत रही कि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदुओं ने की शंकराचार्य से मुलाकात, सरकार के सामने आवाज उठाने का मिला आश्वासन

तीन अलग-अलग जगह पर एक साथ लगी आग

फायर सर्विस के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल जाहिद कमाल ने कहा कि आग तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ लगी थी, जिससे यह आशंका है कि ये घटना सिर्प एक दुर्घटना नहीं हो सकती. आग की वजह से बिल्डिंग की बिजली काट दी गई है, जिससे अन्य मंत्रालयों का भी कामकाज ठप्प पड़ गया. एजेंसियों ने परिसर में प्रवेश को भी बैन कर दिया, जिससे कि कर्मचारियों और अधिकारियों को भी एंट्री से रोक दिया गया.

Advertisement

तीन मंजिलों पर लगी आग

अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग की छठी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर ज्यादा नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि इस आगजनी में स्थानीय सरकार और डाक और टेलीकॉम मंत्रालयों के दस्तावेज जलकर राख हो गए.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: क्रिसमस पर अब ईसाई बने निशाना, उपद्रवियों ने त्योहार मनाने गए 17 लोगों के घर फूंक डाले

जांच के लिए बनाई गई कमेटी

स्थानीय सरकार के सलाहकार असिफ महमूद सजीब भुइयां ने कहा कि, "आग में नष्ट हुए दस्तावेजों में लाखों डॉलर के भ्रष्टाचार के सबूत थे, लेकिन अगर इसमें कोई संलिप्त पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा." मसलन, आगजनी की घटना की जांच के लिए एक सात-सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement