scorecardresearch
 

मून ने म्यांमार में शांति पर संयुक्त बयान को सराहा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने म्यांमार में शांति के लिए वहां की सरकार और कचीन इंडिपेंडेंस ऑर्गेनाइजेशन (केआईओ) की ओर से जारी संयुक्त बयान का स्वागत किया है.

Advertisement
X
बान की-मून
बान की-मून

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने म्यांमार में शांति के लिए वहां की सरकार और कचीन इंडिपेंडेंस ऑर्गेनाइजेशन (केआईओ) की ओर से जारी संयुक्त बयान का स्वागत किया है.

उन्होंने दोनों पक्षों से अपील की है कि कचीन में शांति बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करते रहें.

बान के प्रवक्ता की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि महासचिव ने म्यांमार की शांति समिति तथा चीन के रुइली में सक्रिय केआईओ के प्रतिनिधियों की ओर से जारी संयुक्त बयान का स्वागत किया है. दोनों पक्षों ने कचीन में हिंसा कम करने पर सहमति जताई है.

म्यांमार सरकार और केआईओ के बीच शांति वार्ता रुइली में सोमवार को शुरू हुई थी. करीब 17 दिन पहले सरकार ने केआईओ के खिलाफ एकपक्षीय युद्धविराम की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement