पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट दिग्गज और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाने वालीं आयशा गुलालई को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि आप इमरान खान पर इस तरह के आरोप लगा रही हैं, लेकिन आपकी बहन ही छोटे कपड़े पहनकर स्कवॉश खेलती है. आपको बता दें कि तहरीक-ए-इंसाफ की नेता आयशा गुलालई ने आरोप लगाने के बाद नेशनल असेंबली और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
ट्विटर के अलावा पीटीआई के प्रवक्ता ने भी इसका जिक्र किया. प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि गुलालई इमरान पर आरोप लगा रही हैं कि इमरान पाकिस्तान में लंदन का कल्चर लाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनकी बहन ही स्कर्ट पहनकर खेलती हैं. आयशा ने भी फवाद को इस बात का करारा जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि ये काफी शर्म की बात है पीटीआई के प्रवक्ता मेरी बहन मारिया को इस मामले में ला रहे हैं, वह एक स्कवॉश प्लेयर हैं और पाकिस्तान के लिए गर्व हैं.
Shame on PTI Spokesperson Fawad to bring up my sister Maria Toorpekai's attire. Maria is top squash player. She has made Pakistan proud.
— Ayesha Gulalai (@AyeshaGuIaIai) August 1, 2017
Shame on you for mud-slugging great hero of Pakistan. he's also made Pakistan proud. Double standards? Accusing IK bringing Western culture
— Usama Tahir (@NoMatch3) August 1, 2017
So, BIBI You want to promote this Eastern Culture in Pakistan Like your Sister below???
And Imran Khan accused of Western Culture.. 🙌🙌🙌 pic.twitter.com/BPX01VbqMF
— Khurram Abbasi (@khurramabbasi01) August 1, 2017
गौरतलब है कि आयशा ने इमरान खान पर पार्टी की महिला नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है, हालांकि पीटीआई ने इन आरोपों को खारिज करते हुआ कहा है कि आयशा ने पैसे के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) को अपनी 'आत्मा' बेच दी है.
दक्षिण वजीरिस्तान के आदिवासी इलाके से आने वाली आयशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी से जुड़ी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है. आयशा बोलीं कि 'मेरी ईमानदारी मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखती है और जब बात सम्मान और इज्जत की हो मैं समझौता नहीं कर सकती.'