scorecardresearch
 

ऑस्ट्रिया: रमजान में 7 मस्जिदें बंद, 60 इमाम किए गए बर्खास्त

ऑस्ट्रिया सरकार पर निशाना साधते हुए तुर्की ने कहा, 'हम ऑस्ट्रिया के नेताओं, विशेष रूप से चांसलर सेबास्टियन क्रूज की नस्लवाद, इस्लामोफोबिया और जिनोपोबिया से निपटने के बजाए इससे राजनीतिक हित साधने के कदम की निंदा करते हैं.'

Advertisement
X
ऑस्ट्रिया में 7 मस्जिदें बंद
ऑस्ट्रिया में 7 मस्जिदें बंद

ऑस्ट्रिया ने रमजान के पवित्र महीने में सात मस्जिदों को बंद कर दिया है और 60 इमामों को बर्खास्त कर दिया है. इससे तमतमाए तुर्की ने ऑस्ट्रिया की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. आरोप है कि इन इमामों को तुर्की से फंड मिलता है.

ऑस्ट्रिया सरकार ने कहा कि राजनीतिक इस्लाम और धार्मिक समूहों को मिलने वाले विदेशी धन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात मस्जिदों को बंद किया जा रहा है और इमामों को बर्खास्त किया जा रहा है.

ऑस्ट्रिया के चांसलर सबैस्टियन कुर्ज ने कहा कि सरकार वियना में एक कट्टरपंथी तुर्की राष्ट्रवादी मस्जिद को बंद कर रही है और छह मस्जिदों का संचालन करने वाले समूह अरब रिलिजियस कम्युनिटी को भंग कर रही है. सरकार साल 2015 के एक कानून के तहत यह कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

रमजान के पवित्र महीने में ऑस्ट्रिया की सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से बिफरे तुर्की ने इसकी कड़ी आलोचना की है. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम ऑस्ट्रिया के नेताओं, विशेष रूप से चांसलर सेबास्टियन क्रूज की नस्लवाद, इस्लामोफोबिया और जिनोपोबिया से निपटने के बजाए इससे राजनीतिक हित साधने के कदम की निंदा करते हैं.'

उन्होंने कहा कि ये हरकतें इस्लाम से डर पैदा करने वाली नस्लीय हिंसा और भेदभाव से भरी है. तुर्की के उप प्रधानमंत्री बेकिर बोजडाग ने ऑस्ट्रिया के इस कदम को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह धर्म की आजादी को नष्ट कर देगा.

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावसोग्लू ने इस तरह के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और तुर्की के अधिकारों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता जताई.

Advertisement
Advertisement